रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बेलतरा विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. यहां वे विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ ही विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल सुबह 11 बजे रायपुर से अकलतरी गांव के लिए रवाना होंगे.

सुबह 11.35 बजे अकलतरी महाविद्यालय में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का अवलोकन करेंगे. इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे वे लखराम गांव पहुंचेंगे और वहां मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री अकलतरी हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. फिर दोपहर साढ़े 3 बजे बेलतरा में विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 5.20 बजे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से वापस रायपुर लौटेंगे.