नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कांग्रेस आलाकमान का भरोसा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि असम के साथ अब बंगाल में भी भूपेश बघेल चुनाव प्रचार करेंगे. बंगाल में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भूपेश बघेल को प्राथमिकता के साथ शामिल किया गया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बंगाल चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से पहले ऊपर रखा गया है. उधर असम में भूपेश बघेल का तीन दिन का प्रचार कार्यक्रम तय हो चुका है.