शुभम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव के तीन दिवसीय प्रचार के लिए रवाना हुए. बिहार के कदवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शकील अहमद के लिए प्रचार करेंगे. दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम ने मरवाही और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विमानतल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज फिर बिहार के लिए जा रहा हूं. बिहार के द्वितीय चरण के चुनाव में जिस प्रकार की हवा चल रही है, उससे निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी. एक तरफ महागठबंधन जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं, और दूसरी तरफ ठगबंधन जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान हैं, जो लगातार तलवार भांज रहे हैं.

मरवाही चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक शांतिपूर्वक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मरवाही में कितने रिकॉर्ड के अंतर से जीतेंगे, यह देखना बचा है, बाकी जीत तय है. वहीं मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां भी हमारी जीत हो रही है. 10 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर से कमलनाथ की सरकार बनेगी.

किसानों के कारण हारी भाजपा

मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी की तारीख को लेकर लग रहे आरोपों पर कहा कि जिसे राजनीति करना है, उसके लिए कुछ नहीं कहा जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी को पता है कि वह किसानों के कारण बुरी तरह हारे हैं. और वह खोई हुई ताकत को प्राप्त करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं. हकीकत यह है कि पूरे देश में कोरोना के कारण बहुत सारे उद्योग बंद थे, जिससे कारण बारदाना नही मिल सका.

बारदाने की कमी से धान खरीदी में विलंब

उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि बारदाने की उपलब्धता के आधार पर ही खरीदी करेंगे और अभी बारदाना आना शुरू हुआ है. और हमको लगभग साढे तीन लाख गठान की जरूरत पड़ती है, हमारे पास उतने उपलब्ध नहीं है. हम इस बात को सदन में भी बोल चुके है. धान खरीदी में इसी वजह से विलंब हुआ है.