शिवम मिश्रा, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम से वापस राजधानी लौट आए हैं. आज रात वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यहां सीएम ने सोनिया गांधी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के लिए समय मांगा है. इसके अलावा सीएम दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में भी शामिल शामिल होंगे. रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम ने विपक्ष के कई आरोपों पर पलटवार किया. सीएम ने सड़कों की हालत को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर तंज

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के एक बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को 15 साल मौका मिला था. इन लोगों ने राम के नाम से सिर्फ वोट लिया. हमारा छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है. यहां माता कौशल्या का मंदिर है. रमन सिंह 15 साल में एक बार झांके तक नहीं हैं. भाजपा सिर्फ राम और गाय के नाम से वोट लेती है. हमने तो राम वन गमन पथ पर्यटन का निर्माण शुरू किया है. भाजपा सिर्फ गलती निकालना जानती है. इनको तो 25 सालों का मौका मिला, लेकिन फिर भी आज तक कार्यं नहीं कर पाए.

ठीक से सड़क बनाए होते हो मरम्मत की जरुरत नहीं पड़ती

राजेश मूणत अगर अपने कार्यकाल में ठीक से सड़के बनाए होते, तो आज यह नौबत नहीं आती. अगर वो सड़के ठीक से बनाए होते तो मरम्मत की जरूरत क्यों पड़ती. एक्सप्रेस वे बनाया उद्घाटन भी हुआ, लेकिन कोई चल नहीं पाया.

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को लेकर बोले सीएम

पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश स्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौटा हूं. शिवरीनारायण में कई संभावनाएं देख रहें है. भविष्य में पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे. स्थानीय लोगों से मुलाकात की है. अधिकारियों की बैठक ली है. राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा चल रही है.

सीएम का दिल्ली प्रवास

दिल्ली प्रवास को लेकर सीएम ने कहा कि दिल्ली में कल प्रेसवार्ता में शामिल होना है. कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर बधाई देना है. साथ ही सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का समय मांगा है.