गरियाबंद. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल सोमवार को लोमश ऋषि आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान श्री राजीव लोचन का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं दूसरे दिन 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम रेस्ट हाउस में सुबह 9.30 बजे से अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद सुबह पत्रकारों से रूबरू होंगे. फिर सुबह 11 बजे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम 11.05 बजे कॉलेज ग्राउंड स्टेडियम राजिम से हेलीकॉप्टर द्वारा देवभोग के लिए रवाना होंगे. दूसरे दिन वे देवभोग और बिंद्रानवागढ़ में आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे. वहीं शाम 5.30 बजे से गरियाबंद में साहू समाज के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम बघेल देवभोग पहुंचकर 11.55 बजे विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण और हितग्राहियों से चर्चा कर आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 01.30 बजे देवभोग हेलीपेड से प्रस्थान कर खम्हारीपारा बिंद्रानवागढ़ पहुंचेंगे. यहां दोपहर 02 बजे से 02.30 बजे तक स्थानीय किसान के घर भोजन करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2.35 बजे से शाम 4 बजे तक बिन्द्रानवागढ़ (परियाबाहरा) में आम जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे शाम 4.15 बजे गरियाबंद के लिए रवाना होंगे. यहां गरियाबंद में जिला साहू संघ की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं सर्किट हाउस में शाम 06.10 बजे से 08.40 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और समाज प्रमुखों से भेंट और भोजन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.
इसे भी पढ़ें :
- ओडिशा में खोले जाएंगे 8 नए केंद्रीय विद्यालय
- वन रक्षक भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय बिगड़ी अभ्यर्थी की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत…
- CM आतिशी ने दी जानकारी; कब मिलेंगे दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के 1000 रुपये
- हादसा या लापरवाही! बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary : पहली फिल्म में पड़ा था जोरदार थप्पड़, पत्नी ने इस कारण छोड़ दिया था घर, जानिए राज कपूर से जुड़े दिलचस्प किस्से …