रायपुर। जब सारी दुनिया खुद की जान बचाने में जुटी थी, तब अपनी जान पर खेलकर सैकड़ों लोगों की स्वंयसेवी ने जान बचाई थी. इस कोरोना योद्धा से प्रदेश सरकार खुश है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय काम करने वालों का चयन किया गया है. इसमें से स्वयंसेवी तीरथ साहू को चयनित किया गया है. तीरथ साहू दिन रात अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को कोरोना काल में अस्पताल पहुंचाने का काम किया था, जिन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मानित करेंगे.

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने जा रही है. इसमें तीरथ साहू का नाम भी शामिल है, जो विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा और विशाल शर्मा के नेतृत्व में कोरोना काल में अनेकों मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने का काम किया था. इस कार्य में पंकज शर्मा और विशाल शर्मा ने भी मदद की, जिससे आज तीरथ साहू को सराहनीय काम करने पर सम्मानित कियाजा रहा है.

तीरथ साहू रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अमलीडीह  के रहने वाले हैं. कोरोना काल में पंकज शर्मा और विशाल शर्मा के नेतृत्व में इन्होंने घर की कार और एंबुलेंस से लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करते थे. घर की गाड़ियों को एंबुलेंस बना लिया था. कोरोना काल में मरीजों के जैसे ही फोन आते थे, उनके मदद के लिए पहुंच जाते थे. स्वयंसेवी राहुल शर्मा भी युवा पहल रायपुर छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में लोगों की मदद की है.

कोरोना काल में अनेकों मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने और अनेक लोगों तक राशन, भोजन और जहां तक हो सका आर्थिक मदद पहुंचाने इन समस्त सेवा कार्यों के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में तीरथ कुमार साहू का सम्मान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. छत्तीसगढ़ शासन ने आमंत्रित किया है.

lalluram.com से बातचीत के दौरान तीरथ साहू ने कहा कि उन्होंने विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा और विशाल शर्मा के नेतृत्व में लोगों की मदद की. एक बार तो एक बुजुर्ग महिला अपने घर से निकल नहीं पा रही थी. उनके घर में कोई नहीं था. उनको इन्होंने गोद में लेकर घर से लाया था. बुजुर्ग महिला को कपड़े ठीक करने तक की हिम्मत नहीं थी, लेकिन कोरोना वॉरियर तीरथ उनको गोद में लेकर गाड़ी तक लाया और इंडोर स्टेडियम में बने कोविड सेंटर तक पहुंचाया था. इस तरह से सैकड़ों लोगों को राशन, आर्थिक मदद, अस्पताल पहुंचाने का काम किया. किसी से कोई पैसे नहीं लिए गए. सभी को मुफ्त सेवा दिया. इन सबके लिए सीएम भूपेश बघेल उन्हें सम्मानित करेंगे.

बता दें कि तीरथ साहू को रोटरी क्लब रायपुर द्वारा सम्मानित किया गया था, भोर एक सामाजिक संस्था द्वारा सम्मानित किया गया था. ग्रीन आर्मी ग्रीन आर्मी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सम्मान किया गया था. साहू समाज रायपुर परीक्षेत्र द्वारा सम्मान किया गया था. इन सबसे इनके सराहनीय कामों को लिए सम्मानित किया जा चुका है. अब उन्हें सीएम के हाथों सम्मान मिलेंगा. तीरथ सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोई भी कहीं भी संकट में रहे उसकी मदद करो.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक