रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर होते हुए झारखंड के गुमानी जाएंगे. भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सुबह 10 बजे विमान से रवाना होकर पूर्वान्ह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री दुर्गापुर से दोपहर 12:40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1:25 बजे झारखंड के साहिबगंज जिले के बधरवा विकासखंड के गुमानी पहुंचेंगे और वहां आम सभा को संबोधित करेंगे. भूपेश 3:15 बजे गुमानी से दुर्गापुर आएंगे और वहां से 4 बजे विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5:30 बजे रायपुर लौट आएंगे.