रायपुर. देश के विभिन्न क्षेत्रों में आज नुआखाई का पर्व मनाया जा रहा है. इसे ऋषि पंचमी भी कहा जाता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है. यह त्यौहार नई फसल के आगमन, धरती और भगवान के वंदन समेत किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गांव की समृद्धि, खुशहाली और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने वाले इस त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें :