रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. प्रदेश की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में सोंटे का प्रहार सहा. लोक मान्यता है कि ऐसे प्रहार सहने से अनिष्ट नष्ट होते हैं. हर साल मुख्यमंत्री बघेल गौरा-गौरी की पूजा करने जजंगिरी आते हैं.
हमेशा की तरह परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन ब्लाॅक के ग्राम जजंगिरी पहुंचे. यहां उन्होंने गौरा गौरी पूजा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के हाथों पर परंपरा अनुसार सोंटे से प्रहार किया. लोक मान्यता है कि गौरा-गौरी पूजा के मौके पर सोंटे से किए जाने वाले प्रहार से अनिष्ट टलते हैं और खुशहाली आती है.
मुख्यमंत्री प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए हर साल इस लोक अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं. जजंगिरी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बार आप लोगों के बीच आकर मुझे बहुत खुशी महसूस होती है और दिवाली का आनंद आप लोगों के साथ साझा कर मन हर्षित हो जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लोगों के साथ गौरा-गौरी की पूजा का आनंद और भी बढ़ जाता है. गौरा-गौरी के साथ भ्रमण करते हैं कितनी सुंदर परंपरा है.त्योहार की खुशियों के साथ आप सबके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि रहे, यही कामना है.
देखें VIDEO –
इसे भी पढ़ें –
दिवाली मनाने गांव पहुंचे CM बघेल : मां लक्ष्मी की पूजा कर सुआ नृत्य का लिया आनंद
CG में दिवाली की धूम : CM हाउस में खास सजावट, गोवर्धन पूजा कल
आतिशबाजी से बढ़ा प्रदूषण का स्तर: दिवाली पर जमकर चले पटाखे, कई शहरों की जहरीली हुई हवा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक