रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच महादेव सट्टा एप पर सियासत तेज हो गई है. ईडी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में जवाब देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि महादेव एप वालों से आपकी डील क्या हुई ?
सीएम भूपेश बघेल ने सीधा आरोप लगाया है कि महादेव सट्टा एप वालों से प्रधानमंत्री का संबंध है. सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? केंद्र सरकार ने महादेव एप पर बैन क्यों नहीं लगाया.
ईडी के आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रही है. दो घोषणा पत्र बीजेपी का जारी हुआ जो एक ईडी ने किया, मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका दुबई वालों से क्या संबंध है..? क्यों लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई..? जिम्मेदारी भारत सरकार की थी. क्रोनोलोजी समझिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आते हैं, ईडी आती है. ईडी और आईटी अगर यहां घूम रहे हैं तो पैसा कैसे पहुंच गया. बघेल जी के पास देना है वहां से खबर आई है. फिर वहां से मेल आ जाता है..? जब मेल आपके पास आ जाता है तब आपके और उनके संपर्क हैं. और संपर्क है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते..?
सीएम बघेल ने कहा, महादेव एप बंद क्यों नहीं हो रहा, लगातार चल रहा है. उसका मतलब प्रधानमंत्री जी आपके संबंध है और पार्टी के लोगों के संबंध हैं. आपके द्वारा लेन देन हुआ है, इसके कारण जांच नहीं हो रही. यह मेरा सीधा आरोप है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा लड़ नहीं रही केंद्रीय जांच एजेंसी लड़ाई लड़ रही है. मैने निर्वाचन से कहा जो बड़ी-बड़ी संदूकें के आ रही है प्लेन से उसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए. साधारण आदमी की गाड़ी की जांच हो रही है, तब इसकी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए. आनन फानन में आप नाम रख रहे हो.
स्मृति ईरानी के ऑपरेटर वाले बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा में है वह और खुलेआम करती है. कोई शर्म है या नहीं. आप जिन पर आरोप लगा रहे हैं, जो जांच करवाते हैं और जांच के बाद आपकी पार्टी में आने के बाद सब मोदीवासी पाउडर से धूल जाते हैं. सब साफ सुथरा हो जाता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक