Weather Forecast Raipur: नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का भोपाल दौरा रद्द हो गया है. खराब मौसम की वजह से सीएम का दौरा रद्द कर दिया गया है. अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि भोपाल रवाना होने के लिए सीएम रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे. जहां उन्होने कहा कि भोपाल (Bhopal) में बैठक है, पिछली बार छत्तीसगढ़ में बैठक हुई थी, मौसम की वजह से फिलहाल इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब उनका दौरा रद्द हो चुका है.
बैठक में रखी जाने वाली मांगों और मुद्दों पर सीएम बघेल (CM Baghel) ने कहा कि जो काम हमने किए हैं, उसकी चर्चा करेंगे. फंड की समस्या रहती है, केंद्रीय कर का 11-12 हज़ार करोड़ नहीं मिल पा रहा है, कोंडागांव नक्सल मुक्त हुआ तो फंड रोक दिया गया, जबकि हमें तो इनाम मिलना चाहिए थ. उन्होंने कहा कि आज तक अबूझमाड़ में पट्टा नहीं दिया गया था. हमारी सरकार आने के बाद पट्टा भी दिया जा रहा है, सड़कें भी बन रही हैं.
रेवड़ी किसे कहते हैं ? – सीएम भूपेश
विपक्ष के रेवड़ी बांटने वाले आरोपों पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि रेवड़ी किसे कहते हैं ? किसानों को दी जाने वाली राशि से लेकर गरीबों आदिवासियों को दी जाने वाली राशि क्या रेवड़ी है? विपक्ष पहले इसे स्पष्ट करे. अगर इसे रेवड़ी मानते हैं तो इससे साबित हो जाएगा कि विपक्ष किसान विरोधी है.
नक्सलियों की भर्ती प्रभावित हुई
वहीं नक्सल समस्या को लेकर सीएम ने कहा कि हमारे कामों की वजह से नक्सलियों की भर्ती प्रभावित हुई है. लोग मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. हमने स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोड़ दिया है. उससे काफी फर्क पड़ा है.
कर्मचारियों की अपनी इच्छा, सरकार अपना करेगी
कर्मचारियों की हड़ताल पर कहा कि कर्मचारियों के आधे संगठन ने 6% DA बढ़ाने का स्वागत किया है. हमारी तमाम योजनाओं का लाभ कर्मचारियों को मिल रहा है. वर्किंग डेज 5 दिन किया गया है. उसके बाद भी वो हड़ताल करना चाहते हैं तो उनकी इच्छा, सरकार अपना काम करेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हंटर वाली के हंटर से कोई फर्क नहीं पड़ा, अब जामवाल आए हैं. जाम देकर सबको मस्त कर चुके हैं. अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बदले जा चुके हैं. जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें :
- नए साल पर तोहफा देने की तैयारी में मोहन सरकार, सरकारी कर्मचारियों का इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता
- Bihar News: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन, विपक्ष के हंगामे के आसार
- CG News: अलेक्जेंडर खदान से लगी जमीनों में हो रही अवैध खुदाई, कीमती रत्नों के लिए धो रहे मिट्टी!
- Bihar News: 15 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, मुख्य सचिव ने बताया पूरा कार्यक्रम
- MP में बढ़ते वायु प्रदूषण से मुख्य सचिव नाराज, भोपाल समेत 6 जिलों के कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक