रायपुर। असम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभाओं से कांग्रेस को हो रहे फायदे को देखते हुए उनका दौरा कार्यक्रम चंद रोज के लिए और बढ़ा दिया गया है. असम कांग्रेस के अनुरोध पर इस निर्णय लिया गया है.

बता दें कि असम में छत्तीसगढ़ के लोगों की तादात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार में जुटे हुए हैं. पहले दौर की सफलता को देखते हुए उन्हें दोबारा प्रचार के लिए आमंत्रित किया गया है. जिस पर 13 मार्च को वे असम पहुंचकर प्रचार में जुट गए हैं. आगामी 19-20 मार्च को राहुल गांधी की सभा में भी साथ उनके साथ भूपेश बघेल रहेंगे. 20 मार्च को उनके छत्तीसगढ़ लौटने की संभावना है.

तीन चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि असम विधानसभा के लिए इस बार तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा. मतगणना दो मई को होगी. उल्लेखनीय है कि असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है.

126 सीटों के लिए चुनाव

असम में विधानसभा की 126 सीटे हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा के 60 विधायक और कांग्रेस के 26 विधायक हैं. वर्तमान में राज्य का कार्यभार मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल संभाल रहे हैं. 126 विधानसभा सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए आठ और अनुसूचित जनजाति की 16 सीटें हैं.