सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश कर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा तंज कसा है. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जैसे बिन पानी मछली छटपटाती है, वैसे बिन सत्ता सिंधिया नहीं रह सकते हैं. यह उसने भाजपा में जाकर सिद्ध कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वे कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे तब तक उन्हें पार्टी की रीति-नीति, विचार-निर्णय सब अच्छा लगता था. अब जब वे सांसद नहीं रहे तो वे कांग्रेस के नीतियों पर सवाल उठाते हुए भाजपा में चले गए. ये सद्बुद्धि उन्हें तब क्यों नहीं आई थी ? हम लोग उन्हें सुलझे हुए, जुजारू और बड़ा नेता समझते, लेकिन संकट के इस घड़ी में दल बदलकर उसने साबित कर दिया कि वे मजबूत व्यक्ति नहीं है.

विधायकों को बंधक बनाकर रखना लोकतंत्र की हत्या
कर्नाकट में कांग्रेस विधायक से मिलगे जीतू पटवारी से हुए पुलिसवालों के विवाद पर कहा कि विधायक के पिता अपनी बेटी से मिलना चाहता तो उसे भाजपा सरकार मिलने नहीं दे रही है. विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है. कांग्रेस विधायकों को भाजपा के लोग कर्नाकट में रख हुए हैं. यह कृत्य लोकतंत्र की हत्या है.

बहुमत सिद्ध कर लिया जाएगा
कांग्रेस सरकार के अल्पमत में आने के सवाल पर कहा कि यह तो विधानसभा में जब बहुमत परीक्षण होगा तब पता चलेगा. सच्चाई ये कि कांग्रेस के पास वो आँकड़ा है जो सरकार बनाने के लिए चाहिए. विधानसभा में बहुत सिद्ध कर लिया जाएगा. कांग्रेस इसे लेकर चिंतित नहीं है. मध्यप्रदेश में कमल सरकार को कोई खतरा नहीं है.