बिहार। आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को आज मुम्बई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. अर्नब को दो साल पुराने मामले को लेकर पुलिस ने अरेस्ट किया है. अब अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर सीएम बघेल का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि मैं अर्नब को पत्रकार नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि अर्नब जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं और जिस एजेंडे पर चल रहे हैं वो पत्रकारिता नहीं हो सकती है.
वहीं अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों के प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि अपनी बात सबको कहने का हक़ है. लेकिन दूसरों की आज़ादी का हनन भी नहीं होना चाहिए. ये सभी बातें सीएम बघेल ने बिहार प्रचार के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कही है.
सीएम भूपेश बघेल अभी 3 दिनों के बिहार चुनाव प्रचार के दौरे पर हैं आज बिहार में उनकी बैक टू बैक तीन जनसभाएं हैं जिन्हें वे संबोधित करेंगे और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेगे.