रायपुर। पाकिस्तान के नानकाना साहेब में हुए हमले को सीएम भूपेश बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है. उन्होंने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की नसीहत दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के उच्चायोग से कूटनीतिक और राजनीतिक पहल कर के वहां फंसे लोगों की सुरक्षा देने के लिए कहा है.

सीएम भूपेश ने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्य जनक है.. पाकिस्तान के सरकार को वहां के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देनी चाहिए. ननकाना साहब हम सबके आस्था के केंद्र है. नानकाना साहेब गुरु नानक देव जी के स्मृति में बना है. वहां जो लोग हैं उनकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की है. भारत सरकार के उच्चायोग से भी हम आग्रह करना चाहेंगे कि त्वरित चाहे राजनीतिक रूप से हो या कूटनीतिक रूप से हो इसमें पहल करके वहां जो फंसे हुए लोग हैं उन्हें सुरक्षित रखा जाए.”

आपको बता दें शुक्रवार को ननकाना साहब में पाकिस्तान के सैकड़ों कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था. उपद्रवियों की भीड़ ने गरुद्वारा को घेर कर पत्थरबाजी की थी और सिख विरोधी नारे लगाए थे.