रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे और सभी कैबिनेट मंत्रियों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार महाराष्ट्र को एक नई दिशा देगी.
दरअसल महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे के परिवार से पहले मुख्यमंत्री के तौर पर गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने शपथ ली. मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को शपथ दिलाई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे जी (@OfficeofUT) एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मेरा विश्वास है कि महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार महाराष्ट्र को एक नई दिशा देगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 28, 2019
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद मंत्री के तौर पर शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट के साथ नितीन राउत ने शपथ ली है.
इसे भी पढ़ें- मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे शपथ लेतो…महाराष्ट्र विकास अगाड़ी के नेता के तौर पर बनें महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री…