अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को ग्राम दामाखेड़ा में आयोजित संत समागम मेला पहुंचे. जहां पर उन्होंने कबीर पंथियों की 34 वर्ष पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग कबीर सागर जलाशय के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने मेला खर्च की राशि 27 लाख से 50 लाख करने के साथ ही दामाखेड़ा मे विश्राम गृह और धर्मशाला निर्माण की घोषणा की.

बता दें कि, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज दामाखेड़ा मे आयोजित संत समागम मेला मे शामिल हुए और कबीर सागर जलाशय के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने दामाखेड़ा मे धर्मशाला और विश्राम गृह निर्माण की घोषणा के साथ ही मेला मे आने वाले खर्च की राशि 27 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने की बात कही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी दामाखेड़ा पहुंचे और कबीर पंथ प्रकाश मुनि साहेब को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया और जलाशय निर्माण का भूमिपूजन किया.

इसे भी पढ़ें- निज सचिव के घर चोरी करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक, मोबाइल सहित सामान जब्त

कबीर पंथ प्रकाश मुनि साहेब ने उपस्थित भक्तजनों से कहा कि, इस सरोवर मे 1904 से हमारे संतगण स्नान कर रहे हैं. पहले यह प्राइवेट प्रापर्टी थी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खरीद कर कबीर पंथ को दी. जलाशय सौंदर्यीकरण की मांग 34 वर्ष पुरानी है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया है.

इसे भी पढ़ें- फिर डराने लगा है कोरोना : नए वेरिएंट ने दी दस्तक, यहां मचा रहा तबाही, हो जाएं सतर्क, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि, कबीर साहेब की वाणी में मानवता है और जब तक मानवता है तब तक कबीर है और यह कबीर जलाशय रहेगा. आज 22 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से इसका सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया है. जरूरत पड़ेगी तो और पैसा देंगे. संत समागम मेले मे भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा सहित कबीर पंथ के संतजनों के अलावा लाखों की संख्या में कबीर पंथ को मानने वाले अनुयायी उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री व प्रकाश मुनि साहेब ने होली पर्व की सभी को बधाई देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की.