रायपुर.सीएम भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.इसी क्रम में आज सीएम धमतरी जिले के करूद में आमसभा को संबोधित करने रवाना हो चुके हैं.उसके पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम बघेल पीएम मोदी पर जमकर गरजे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव में हार मान ली है. सीएम ने कहा कि जो ताकत भारत के पास 2012 से थी उसे अचार संहिता लागू होने के बाद क्यों आज़माया गया ? मोदी का स्पेस का कार्यक्रम उनका अंतिम प्रयास था कि कही उसका लाभ मिल सके.अगर हमे संविधान को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा. बीजेपी नेता हमेशा से ही दूसरों के कार्य का खुद श्रेय लेते रहे हैं.इसमें उन्हें महारत हासिल है.
जानकारी के मुताबिक बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आज दोपहर में कुरूद जिला धमतरी में पहली आमसभा को संबोधित करेंगे, जहां लोकसभा उम्मीदवार धनेन्द्र साहू के पक्ष में वोट डालने की अपील जनता से करेंगे.उसके बाद दोपहर 2:00 बजे शामपुर जिला कोंडागांव में सभा आयोजित होगी. इसके पश्चात सीएम भूपेश बघेल बसना जिला महासमुंद में दोपहर 3:30 बजे तीसरी आमसभा को संबोधित करने पहुंचेगे.