रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थित राज्य के दक्षिणतम क्षेत्र कोंटा के स्थानीय ग्रामीणों के लिए आज का दिन कई सौगात लेकर आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंटा विधानसभा अंतर्गत कोंटा नगर पंचायत में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र वितरित किया.
मुख्यमंत्री ने एर्राबोर के 187, दुब्बाटोटा के 25, वंजामुगड़ा के 19, फंदीगुड़ा के 14, एकलगुड़ा के 12, जगवारम के 9, पेदाकिसोली के 7, ओडिनगुड़ा के 1, बर्रेमोगा 4, मेटागुड़ा के 2, बुरगुड़ा 3 एवं आसीरगुड़ा के 8 कुल 291 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया.
सीएम के हाथों प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों में खुशी
मुख्यमंत्री के हाथों प्रमाण पत्र पाकर सुदूर अंचल कोंटा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक समेत उद्योग मंत्री कवासी लखमा को धन्यवाद दिया. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने ढोण्ढरा, कोंटा, पेंटा, नागलगुण्डा, पेदाकुरती, मुलाकिसोली, एर्राबोर, दुब्बाटोटा के कुल 10 किसानों को पावर स्प्रेयर भी वितरित किया.
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक राशि का भुगतान
इस दौरान मुख्यमंत्री ने एर्राबोर, बर्रेमोगा, ओडिनगुड़ा और मरईगुड़ा वन के कुल 20 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 3 लाख 40 हजार 460 रुपए के तेन्दूपत्ता संग्रहण राशि वितरित किया.
इसे भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात का दूसरा चरणः कोंटा से छिंदगढ़ पहुंचे CM बघेल, 100 देवगुड़ी और आत्मानंद स्कूल का किया लोकार्पण …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक