रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चीन से लेकर किसान आंदोलन और कोरोना पर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी के जवाब के बाद राजनीति और तेज हो गई है. राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचपन में मिलने वाले नड्डा का जिक्र कर दिया. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी के भेल से मोबाइल खरीदने बयान को ट्वीट कर उनकी योग्यता पर सवाल किया है.

दरअसल, राहुल गांधी के लगातार चीन, किसान आंदोलन और कोरोना को लेकर ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से इन मुद्दों को लेकर कुछ सवाल लगातार ट्वीट कर पूछे थे. इस पर जवाब देने की बजाए राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में जेपी नड्डा पर ही सवाल खड़े करते हुए पूछ लिया क्या वे उनके प्रोफेसर हैं, जो उनके सवालों का जवाब देते जाएं. इसके बाद से कांग्रेस के अन्य नेता भी इसी आक्रामकता के साथ नड्डा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़िए : जब निजी मंडियों में धान बेचने से आय दोगुनी हो जाएगी तो बीजेपी नेताओं ने अपने धान निजी मंडियों में क्यों नहीं बेचे, आंदोलन वो करे जिसका धान ना बिका हो- भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जेपी नड्डा को लेकर सवाल किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बचपन से एक ही नड्डा के बारे में जानते हैं, जो दुकानों में बिकता था, 5 पैसे में दो मिलते थे. भूपेश बघेल के बयान को आए चंद पल ही हुए थे कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भेल से मोबाइल क्यों नहीं खरीदी पूछने वाले राहुल गांधी नड्डा के बारे में पूछ रहे हैं. साथ ही तंज भी कसा कि यह प्रश्न करने वाले विद्वान का नाम गूगल क्या बताता है.