रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश जोशी के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल पर इसकी सूचना जारी की गई. जिसमें कहां गया, “संयुक्त मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी के निधन पर छत्तीसगढ़ में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है”
सूचना-
संयुक्त मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी के निधन पर छत्तीसगढ़ में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 24, 2019
सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्वीट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि राज्य में कोई सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएगी. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “राजकीय शोक में राज्य में कोई भी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।”
राजकीय शोक में राज्य में कोई भी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित नहीं की जाएंगी।
साथ ही राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। https://t.co/EoTI2nblY3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 24, 2019
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट किया, “मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति:”
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।
मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 24, 2019