रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केरल दौरे से लौट गए. एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान बघेल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव वेनुगोपाल के माताजी की अंत्येष्टि कार्यक्रम में गया था. इसके साथ ही कन्याकुमारी जाना हुआ. वहीं धान खरीदी की चौथी किस्त के बारे में जानकारी दी. प्रदेश में अपराध की घटना पर कहा कि तुलनात्मक रूप से देखे तो अपराध नहीं बढ़ा है. प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक के पहले कोरोना पैकेज और जीएसटी नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की.
मार्च के पहले किसानों के खाते में चौथी किस्त
धान खरीदी की चौथी क़िश्त को लेकर विपक्ष के सवालों पर बोले कि मार्च के पहले किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी. 21 मई, 20 अगस्त, 1 नवंबर को तीनों क़िश्तें जारी कर दी गई हैं. नए वित्तीय वर्ष के पहले चौथी क़िश्त भी दे दी जाएगी.
30 हजार करोड़ की कोरोना पैकेज नहीं दी
कल कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ होने जा रही बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से एक बार फिर नाराज़गी जताई. बोले कि कोरोना को लेकर हमने 30 हज़ार करोड़ के पैकेज की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई. हमारे हक़ की जीएसटी की राशि भी नहीं दी गई.
केंद्र ने बंद कर दी पीपीई किट की मदद
पहले केंद्र से टेस्टिंग किट और पीपीई किट को लेकर मदद मिल रही थी. वो व्यवस्था भी अब हम खुद कर रहे हैं. कल प्रधानमंत्री से बैठक में पूरी जानकारी दी जाएगी. कोरोना की वैक्सीन को लेकर चर्चा होगी. हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी मांग की थी. कल की बैठक में भी मांग करेंगे कि छत्तीसगढ़ को वैक्सीन जल्दी उपलब्ध करा दें.
प्रदेश में अपराध नियंत्रित
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के आंकड़े नहीं बढ़े हैं. तुलनात्मक तौर पर देखें तो अपराध नियंत्रित ही हैं. साथ ही हम अपराधों पर नियंत्रण के लिए तमाम कोशिशें भी कर रहे हैं.
नक्सलियों को घर में घुस कर मार रहे
पहले नक्सली कैंप में हमला करते थे. अब हम उनके घर में घुसकर मारने का काम कर रहे हैं.