रायपुर। सीएम भूपेश बघेल इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं, जहां पर वे ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं.उत्तरप्रदेश के बाद अब मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में भी पूरी तरह चुनावी रण में उतर चुके हैं.
लेकिन इस बीच सीएम भूपेश बघेल ट्विटर पर भी पूरी तरह सक्रिय हैं.आज उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में नेता पीछे धकेल दिए गए हैं और अभिनेता सामने आ गए हैं. उनके पास अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वे लगातार मतदाता को भ्रमित कर रहे हैं. सीएम भूपेश के इस ये ट्वीट से बीजेपी नेताओं में हलचल जरूर मच सकती है.
भाजपा में नेता पीछे धकेल दिए गए हैं और अभिनेता सामने आ गए हैं।
उनके पास अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वे लगातार मतदाता को भ्रमित कर रहे हैं।
(प्रेस कॉन्फ्रेंस- भोपाल,म.प्र) pic.twitter.com/h6y4VKAdqV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2019
बता दें कि चुनावी दौर में सीएम लगातार बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आज विदिशा लोकसभा क्षेत्र में भूपेश बघेल चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. मध्यप्रदेश में छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है. जिसके लिए सीएम बघेल चुनावी दौरे पर हैं.