रायपुर। प्रदेश में विकास की गंगा बहाने समर्पित प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कदम आगे चलते हुए एक नया इतिहास रचा. इसी कड़ी में राजधानी के उत्तर विधानसभा में विकास कार्य की गंगा बही. जहां उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों के मौजूदगी में कलेक्ट्रेट मुख्यालय के समीप सुगम यातायात व्यवस्था पर कीर्तिमान स्थापित कर नया मल्टीप्लेक्स पार्किंग स्थल की सौगात दी.
इसके साथ ही प्रदेश में शिक्षा स्तर को बढ़ाते हुए उच्च व्यवस्था बनाने के साथ हर गरीब परिवार के बच्चों को निःशुक पढ़ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम शहीद स्मारक स्कूल की उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम बघेल ने शहीद भगत सिंह स्थित मार्ग तेलीबांधा मरीन ड्राइव में नवनिर्मित विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित शेड का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस एतिहासिक विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे क्षेत्र की जनता को समर्पित किया. जुनेजा ने शेड में लगी उपकरणों को लेकर आम राहगीरों को बरसात और गर्मी के दिनों में राहत मिलने की बात कहीं.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद और एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, पार्षद अनवर हुसैन, एमआईसी सदस्य पार्षद अजित कुकरेजा, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, पार्षद अमितेश भरद्वाज, पार्षद कामरान अंसारी सत्तू सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक