रायपुर- दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से संबंधित एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कुछ अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. सीएम भूपेश बघेल को शिकायत मिली है कि कुछ स्थानों पर अधिकारी गांव में जाकर किसानों के कोठार और घर में धान उत्पादन की जांच पड़ताल कर रहें हैं और इस जांच-पड़ताल के नाम पर किसानों से दुर्व्यवहार कर रहें हैं.इस शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि ऐसी शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर कड़ी निगरानी करने के आदेश दिये हैं और धान की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है. लेकिन इस काम की बजाय कुछ अधिकारी गांवों में पहुंचकर किसानों के कोठार में धान उत्पादन के संबंध में पूछताछ कर रहें हैं और इस दौरान भोले भाले किसानों को परेशान कर रहें हैं. दरअसल अपने जन घोषणापत्र के मुताबिक भूपेश सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरु की है,जिसके चलते दूसरे राज्यों के धान बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ में बिकने की संभावना जताई जा रही थी.इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य् शासन ने सभी कलेक्टरों को सीमावर्ती इलाकों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश जारी किये थे.