रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. ललित सुरजन की 75 वीं जयंती पर उनकी रचनाओं, लेखों और कृतित्त्व पर आधारित वेबसाइट का लोकार्पण किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. ललित सुरजन ने निष्पक्ष, रचनात्मक और जन-सरोकार वाली पत्रकारिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई ऊंचाइयां दी हैं. उन्होंने पत्रकारिता, साहित्य और समाज-सेवा के जरिए तीनों ही क्षेत्रों को एकाकार कर दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में स्व. ललित सुरजन के अमूल्य योगदान को मैंने भी करीब से देखा, जाना और समझा है. उन्होंने करीब 60 वर्षों का सक्रिय और रचनात्मक जीवन जीया. वे पुस्तक प्रेमी, घुमक्कड़, पर्यावरण-प्रेमी, कला प्रेमी और संस्कृति के मर्मज्ञ थे. अपनी संपादकीय टिप्पणियों और लेखों के माध्यम से उन्होंने गांवों से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक ज्वलंत मुद्दों पर प्रभावशाली हस्तक्षेप किया. वे जानकारियों का भंडार थे.
बघेल ने कहा कि स्वर्गीय ललित सुरजन की पत्रकारिता का मूल लक्ष्य न्यायपूर्ण विश्व का निर्माण और मनुष्य के नैसर्गिक अधिकारों की रक्षा करना है. उन्होंने इन्हीं लक्ष्यों के लिए कलम चलाई. उन्होंने अपने लेखन और संपादन के माध्यम से लोकतांत्रिक समाज की रचना करने के लिए निरंतर कार्य किया. वे एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जो संविधान के बताए रास्ते पर चलते हुए समता एवं बंधुत्व के सिद्धांत पर विश्वास करता हो. अल्प संख्यकों, महिलाओं, कमजोर वर्ग के लोगों, शोषितों और वंचितों को समाज में उनका स्थान दिलाने के लिए उन्होंने लगातार प्रयत्न किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय ललित सुरजन अपने विचारों और कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण ही उनका संस्थान ‘देशबन्धु स्कूल ऑफ जर्नलिज्म’ कहलाया. इस स्कूल से निकले कई लोग समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. वे एक बेहतर दुनिया बनाना चाहते थे. हमें उनके स्वप्नों को पूरा करने की दिशा में उनके बताये रास्तों पर चलकर अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए. उनकी स्मृतियां ही नहीं, बल्कि उनके लेखन व योगदान को भी संजोकर रखना चाहिये ताकि भावी पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक