रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज रात 9:30 बजे रायपुर से गुजरात दौरे पर जाने वाले थे. लेकिन उनका अभी जाना रद्द हो गया है. वो गुरुवार सुबह गुजरात रवाना होंगे. वो कल अहमद पटेल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गत नेता अहमद पटेल का 71 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. वह कुछ हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे और इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद दिया था. अहमद पटेल का अंतिम संस्कार गुजरात के भरूच जिले में उनके पैतृक गांव पीरामन में कल किया जाएगा. यह गांव अंकलेश्वर तालुका में पड़ता है.
इसे भी पढ़ें- गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश, अहमद पटेल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में होंगे शामिल