रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है. संघ का नाम लिए बगैर सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि शाखा में लाठियां चलाकर बड़े हुए लोगों के लिए सेना का मतलब सिर्फ आधी पैंट होता है. आगे उन्होंने लिखा कि भारतीय सैनिक के लिए देश और तिरंगा ही सर्वस्व होता है. सीएम भूपेश ने ये ट्वीट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक इंटरव्यू को शेयर करते हुए किया.

उन्होंने कहा, “शाखा में लाठियां चलाकर बड़े हुए लोगों के लिए सेना का मतलब सिर्फ आधी पैंट होता है, लेकिन बारूदों से खेलकर तैयार हुए भारतीय सैनिक के लिये देश और तिरंगा ही सर्वस्व होता है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का यह इंटरव्यू हम सभी को अवश्य पढ़ना चाहिए.”