रायपुर। कांकेर में अवैध माइनिंग की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच गई है. जैसे ही सीएम को इसकी जानकारी लगी वैसे ही उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए कांकेर कलेक्टर को फोन लगवाकर जमकर फटकार लगाई.

इस मामले में सीएम ने जांच के आदेश दे दिये हैं. सीएम ने इस पूरे मामले की जांच के लिए खनिज विभाग के सचिव को निर्देशित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उधर इस मामले में कांकेर कलेक्टर केएल चौहान से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने सवाल सुनते ही फोन को डिसकनेक्ट कर दिया.

आपको बता दें कांकेर क्षेत्र बेहद घने जंगल वाला इलाका है. उत्तर बस्तर की शुरुआत कांकेर से होती है. इस इलाके में खनिज संपदा प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है. जिसकी वजह से यह इलाका खनिज तस्करों के निशाने पर है. इससे पहले भी पूर्ववर्ती सरकार में कई बार शिकायतें हुई. खास तौर पर गढ़िया पहाड़ क्षेत्र में होने वाले अवैध माइनिंग की शिकायत थी बावजूद इसके किसी तरह की कोई कार्रवाई या रोक नहीं लग पाई है. अब भूपेश सरकार की ओर से एक्शन लिये जाने के बाद अवैध खनन पर रोक की उम्मीद क्षेत्रवासियों में जगी है.