रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम भूपेश ने कहा छत्तीसगढ़ का सीआरपीएफ डिप्लाई हुआ है. पिछले अनेक वर्षों से भारत सरकार जो खर्च करती है. वह पूरा पैसा 11 हजार करोड़ हमारा काट दिया है. आगे उन्होंने कहा कि, जैसे नार्थ ईस्ट में छूट कर देते हैं, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी किया जाना चाहिए.
आगे सीएम भूपेश ने कहा, दूसरी बात यह है कि 7 जिले में जो पहले विशेष सहायता भारत सरकार देती थी, उसे 2021 में बंद कर दिया गया. तीसरी बात जो छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र है.जहां हम लोग स्टील ब्रिज बना रहे हैं. जिसका मामला पिछले कई बैठकों में उठाया था. इसके लिए मौखिक तौर पर उन्होंने सहमति दे दी थी, लेकिन अभी तक लिखित तौर पर आदेश आया नहीं है. इसके अलावा हमारी जो सेंट्रल एक्साइज का जो पैसा है, 3 साल से नहीं मिला है. वहीं जीएसटी परसेप्शन जून में खत्म होने वाला है वह हमें फिर से मिले.
वहीं बिजली की दरें बढ़ने के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि, मैं समझता हूं कि साढ़े 3 साल के कार्यकाल में हमने बिजली का बिल नहीं बढ़ाया है. जो बढ़ा था वह रमन सिंह के समय बढ़ा था.नियामक आयोग की जो अनुशंसाए हैं, उसके हिसाब से उन्होंने देखा है. जिसके बाद दर बढ़ाया गया है.
साथ ही सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर कहा कि, अभी तो सब केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. उपचुनाव में दो-दो केंद्रीय मंत्री आए थे. मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं तो अच्छी बात है. सीएम भूपेश ने कांग्रेस के प्रस्तावित चिंतन शिविर छत्तीसगढ़ में होने की संभावनाओं पर कहा कि पिछले समय सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी. उसमें मैंने यह प्रस्ताव रखा था कि यदि सीडब्ल्यूसी का चिंतन शिविर छत्तीसगढ़ में होती है तो हम स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें