रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारी बहुमत से देवती कर्मा जीतकर आई हैं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं. मोहन मरकाम के नेतृत्व में संगठन ने चुनाव लड़ा है. पार्टी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने में सफल रही है. इसलिए 40 साल का रिकॉर्ड टूटा है और 11 हजार से अधिक वोट से चुनाव जीता है.

उन्होंने कहा कि चित्रकोट उपचुनाव को लेकर सब अपने-अपने दावे कर रहे है. चित्रकोट को हम पिछली बार 17 हजार मतों से जीते थे, इस बार 30 हजार से ज्यादा मतों से जीतेंगे. चित्रकोट हमारा था और हमारा रहेगा.

गौरतलब है कि चित्रकोट उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने कांटे की टक्कर में अपने प्रतिद्वंदी भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 11 हजार 192 वोटों से शिकस्त दी थी. उपचुनाव में विजयी रही देवती कर्मा ने आज विधायक की शपथ ली है. इस तरह से विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की फिर से संख्या 68 हो गई है.