रायपुर। स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम के कार्यक्रम ‘बात हे स्वाभिमान के’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बड़ी बात कही है कि अब छोटे डेयरी संचालक गौ पालकों से भी सरकार वर्मीकम्पोस्ट खरीद सकती है. इसके लिए कैबिनेट की मीटिंग में विचार किया जाएगा.

दरअसल कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया गया कि छोटे डेयरी संचालक गौ पलको की मांग है कि सरकार उनसे भी वर्मीकम्पोस्ट खरीदे ? इसके जवाब में सीएम भूपेश ने कहा कि जो गौ पालक वर्मीकम्पोस्ट बना रहे है, वो किस क्वालिटी का है. हमारे यहां बहुत सारी सोसाइटियों में वर्मीकम्पोस्ट बन रहा है. पहले एक ही लैब था, अब हमने 7 लैब स्थापित किया है. अलग-अलग जिलों में संभाग स्तर पर क्वालिटी चेक होता है. क्वालिटी चेक होने के बाद उसे विक्रय किया जाता है. अगर उस दायरे में आता है, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है.

सीएम भूपेश ने आगे कहा कि वो अगर चहते हैं, तो हमें गोबर बेच दें, हमें कोई तकलीफ नहीं है. गोबर हम खरीदेंगे, लेकिन वर्मीकम्पोस्ट के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. यदि आपकी तरफ से सवाल उठाया गया है, तो निश्चित रूप से इसको कैबिनेट में रखेंगे और चर्चा होगी. जो भी उचित होगा निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CONCLAVE : ‘बात हे स्वाभिमान के’ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बता रहे दो साल के कार्यकाल की उपलब्धि… 

इसे भी पढ़ें- CONCLAVE : ‘बात हे स्वाभिमान के’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- BJP और RSS षड्यंत्र कर अफवाह फैलाने का करती है काम