रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस साल के जनवरी माह से ही चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर वाली बीजेपी का एक पॉम्पलेट खलबली मचा रहा है. CM बघेल ने कहा कि, पंद्रह सालों तक तो इनको छत्तीसगढ़ महतारी याद नहीं आई. मुझे याद है अमित शाह एनआईए की बैठक में आए थे, पोरा तिहार था, यहां उन्होंने नंदी की पूजा की और तो और 15 साल तो पूजे नहीं. अब तो रमन सिंह भी तीजा पर ट्वीट करते हैं, बधाई देते हैं. अपनाएंगे नहीं तो करेंगे क्या, मजबूरी है.

दरअसल, बीजेपी के लोग महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का पॉम्पलेट लेकर बूथों पर निकले हैं. बूथ के प्रत्येक घरों पर जाकर भाजपाई नरेंद्र मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का पॉम्पलेट बांटकर केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन चर्चा हो रही है तो सिर्फ पॉम्पलेट में छपी छत्तीसगढ़ महतारी के तस्वीर की.

बता दें कि, छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो छपने की वजह से बीजेपी का ये पॉम्पलेट इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पॉम्पलेट को लेकर आम लोग सहित सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं तो कुछ भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. लोग इसे कांग्रेस के छत्तीसगढ़ी कार्ड की काट बता रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़िया सरकार की छवि बीजेपी के सामने एक नया सिरदर्द बनता जा रहा है. भाजपा को चुनौती छत्तीसगढ़ की अस्मिता को जागृत करने वाले सीएम भूपेश बघेल से हैं.

छत्तीसगढ़ की माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण कराने सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का फरमान जारी किया है. इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि, जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को लगाया जाएगा. कुल मिलाकर कांग्रेस भूपेश बघेल के जरिए छत्तीसगढ़ियावाद का कार्ड तो खेल ही चुकी है.

कहा जा रहा है कि सत्ता में वापसी कैसे की जाए, इसके लिए भाजपा हर रणनीति पर काम कर रही है. भाजपा पर अक्सर यह आरोप कांग्रेस लगाते हैं कि उसे स्थानीय संस्कृति और छत्तीसगढ़ियावाद से कोई लेना देना नहीं. विधानसभा चुनाव बस कुछ महीने दूर है. भाजपा के लिए चुनाव से पहले इस धारणा को तोड़ना जरूरी है.

वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ महतारी को सब लोग मानते हैं, छत्तीसगढ़ का निर्माण ही भाजपा ने किया है. 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही छत्तीसगढ़ का निर्माण क्यों नहीं किया? छत्तीसगढ़ की सरकार हमने बनाई, इस बात को हम गर्व से कहते हैं.

वहीं बीजेपी पीएम के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर विमोचित करने के सवाल पर कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने कहा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां की माटी की बीजेपी को कभी चिंता नहीं रही. कांग्रेस सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर काम कर रही है. अब कांग्रेस कर रही है, तो बीजेपी पीछे-पीछे चल रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें