सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के समय में जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. अब उन लोगों को भी राशन मिलेंगे जिनके राशन कार्ड नहीं बने है. राहुल गांधी के PDS वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिना राशन कार्ड वालों के लिए भी राशन की व्यवस्था की गई है. हम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़े हैं.
दरअसल राहुल गांधी ने कल ट्वीट कर कहा था कि हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ. ये उन सभी के लिए हो, जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं. लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं.
हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ।ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं।लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं।अमानवीय!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2020
इसी बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके लिए भी राशन की व्यवस्था कर दी है, जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए है. हम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़े हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके लिए भी राशन की व्यवस्था कर दी है जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं।
हम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़े हैं। https://t.co/x4GZLfSxUq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 16, 2020
बता दें कि प्रदेश में बहुत से ऐसे लोग है जिनके राशनकार्ड नहीं बन पाए है. ऐसे भी बहुत से लोग है, जो लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ में फंसे हुए है और उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. इनके लिए भी अब भूपेश सरकार ने राशन की व्यवस्था की है.