रायपुर। अटल भूजल योजना को केंद्रीय कैबिनेट की अनुमति मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने चुनाव से पहले यह कहा था, चुनाव के बाद हमने तैयारी की. 1 हजार 28 नालों का डीपीआर बन चुका है. भारत सरकार ने इसका अनुकरण किया, इसके लिए धन्यवाद.

दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अटल भूजल योजना को मंजूरी दे दी है. जिसका लक्ष्य अत्यधिक भूजल के दोहन वाले राज्यों में सामुदायिक हिस्सेदारी के साथ टिकाऊ भूजल प्रबंधन करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाजपेयी की जयंती पर योजना की शुरूआत कर सकते हैं.

बता दें कि कैबिनेट ने अटल भूजल योजना या अटल जल नामक नई योजना को मंजूरी प्रदान की जो सात राज्यों में पांच वर्ष की अवधि में लागू होगा. इसके दायरे में 8350 गांव आएंगे. यह 6000 करोड़ रूपये की योजना है, जिसके लिये 3000 करोड़ रूपये केंद्र सरकार तथा 3000 करोड़ रूपये विश्व बैंक देगा.