रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट का मामला सुर्खियों में है. राज्य भर के पत्रकारों में आक्रोश है. सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले की न केवल कड़ी निंदा की, बल्कि इसे गलत भी ठहराया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसी आधार पर कार्रवाई हुई और आरोपी भी पकड़े गए. इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) हमसे सीधा सम्बंधित नहीं है. भूपेश ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, चाहे किसी दल से जुड़ा हो, उसके खिलाफ कर्रवाई हुई है. रिपोर्ट आ रही है, जांच करवा देते हैं. अगर वो सही हैं, तो और धाराएं जोड़ेंगे.

पहले और अब की स्थिति की अंतर को समझिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि इसी प्रदेश में बिलासपुर में पत्रकार की हत्या हुई, उसकी सीबीआई जांच का क्या हुआ ? पुलिस कस्टडी में जो आरोपी पकड़े गए थे उसका क्या हुआ ? इसी बस्तर में यादव पत्रकार को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. दुर्भाग्य की बात है की मीडिया ने उसे अपना प्रतिनिधि या कर्मचारी मानने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि आज पत्रकार कम से कम ताल ठोंककर कह रहै हैं कि भूपेश हम आ रहे हैं. मैं इसका स्वागत करता हूं. यही प्रजातंत्र है. उस समय की स्थिति और आज में क्या अंतर है ये महसूस करिये ? घटना कोई भी हो निंदनीय है. मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूँ. ऐसा नहीं होना चहिए, लेकिन हो गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. पिछले कार्यकाल में और इस कार्यकाल में अंतर आपको स्पष्ट दिखाई दे रहा है. दिखाई दे रहा है कि नहीं दे रहा है. मैं ये जानना चाहता हूँ.

पत्रकार जन सुरक्षा कानून

पत्रकार जन सुरक्षा कानून पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह कानून पत्रकार ही बना रहे हैं. जनता से ही हमारी सरकार बनी है. सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव डिक्लेअर हो गया. लोकसभा 3 महीने चला. उसके बाद नगरीय निकाय चुनाव, फिर पंचायती राज चुनाव हुए. जो सरपंच जीतकर आये उसका सम्मान भी नहीं कर पाए, कोरोना वायरस आया और लॉकडाउन हो गया. इस बीच जितना सम्भव हो पाया कर रहे हैं. हम पीछे नहीं हट रहे. उन्होंने कहा कि कानून फाइनल स्टेज में होगा. जल्द ही आपकी चर्चा के लिए पब्लिश किया जाएगा. उसमें आपके सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे. अपनी प्रकार का देश में यह पहला कानून होगा, तो देख समझकर बनाया जाएगा. इसके लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं.