रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान होने और आचार संहिता लगने के ठीक बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में अब तक हुए आम चुनाव में जिस तरह से नतीजे रहे हैं, वह नतीजे बदलेंगे. नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. बघेल ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य बताते हुए कहा कि आज पूरा देश उनकी ओर देख रहा है. वह यथार्थवादी हैं. लोगों से झूठे वादे नहीं करते हैं, जो कहते हैं, पूरा करते हैं, ऐसा सच्चा इंसान ही देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर करारा हमला बोला और कहा कि पिछले चुनाव में जिस विकास के मुद्दे पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था, वह विकास कुपोषित हो गया. कहीं दिखाई नहीं देता. बीजेपी ने विकास किया ही नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी राम के नाम पर, तो कभी गंगाजल के नाम पर, तो कभी गाय और जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगती है. अब उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. देश के आम चुनाव के ठीक पहले से ही लोग इस बात को लेकर शंकित थे कि चुनाव के पहले बीजेपी या तो राम मंदिर का मुद्दा उठाना शुरू कर देगी या फिर सीमा में तनाव पैदा कर देगी. लोगों की यह शंका रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश को जानने का अधिकार है कि पुलवामा में इतनी सुरक्षा के बीच आखिर कैसे 42 जवान शहीद हो गए? सुरक्षा के बीच आखिर कैसे आरडीएक्स से भरी गाड़ी काफिले में घुस आई? आखिर कैसे आरडीएक्स से भरी गाड़ी ने उस गाड़ी को ही टक्कर मारी, जो बुलेटप्रुफ नहीं थी. मुंबई अटैक के वक्त सूट बदलने के नाम पर तत्कालीन गृहमंत्री से इस्तीफा मांगने वाली बीजेपी आखिर पुलवामा की घटना के वक्त फोटो शूट कराने वाले प्रधानमंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगती?