रायपुर। कोविड-19 के लॉकडाउन पर सादी वर्दी में पुलिस वालों के आम लोगों पर लाठी भांजने पर सीएम भूपेश बघेल ने सख्त नाराजगी जताई है. इस कार्रवाई को अमानवीय बताते हुए इसके लिए विभागीय जांच समिति का गठन करने के साथ दोषी पुलिसकर्मी को छुट्टी पर भेजे जाने की जानकारी दी.

दरअसल, बीरगांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसे कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है. उसके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही थी, इस बीच लोग जमा होने लगे थे, जिसे हटाने के लिए पुलिस कर्मी को लाठी भांजनी पड़ी थी. लेकिन लाठी भांजने के चक्कर में मर्यादा भूल गए और इस पर बना वीडियो चंद घंटों में वायरल हो गया.

ट्वीटर पर इसे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रितेश मिश्रा ने शेयर करते हुए लिखा की रायपुर में यह क्या हो रहा है. कौन है यह व्यक्ति. क्या यह पुलिसवाला है. यह घटना कब हुई. किसने इसको इस तरह से लोगों को मारने का अधिकार दिया है. यह बर्बर है और स्वीकार्य नहीं.
यह ट्वीट मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह अमानवीय है और स्वीकार्य नहीं है. विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है.