रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब मूवी पॉलीटिक्स शुरु हो गई है. सीएम भूपेश बघेल के फिल्म छपाक देखने के बाद अब पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह जवाब में अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी देखने जाएंगे. रमन सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मेग्नेटो मॉल स्थित थियेटर में शाम 7 बजे का शो देखेंगे.
छपाक जैसी फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जा सकता है तो तान्हा जी को क्यों नहीं- बृजमोहन
छत्तीसगढ़ में फिल्म पर शुरु हुई सियासत को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एसिड सर्वाइवर पर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री किये जाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से जब छपाक जैसी फ़िल्म को टैक्स फ्री किया जा सकता है तो फिर लोगों में राष्ट्रीयता जगाने वाली फिल्म तान्हा को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया जा सकता. ऐसी फिल्म को सरकार क्यों प्रमोट नहीं कर रही. हम सरकार के जमीर को जगाने इस फ़िल्म को देखने जा रहे हैं.
आपको बता दें जेएनयू में नकाबपोश गुंडों द्वारा लाठी-डंडों से छात्रों पर हमला किया था. हिंसा के विरोध में छात्रों के बीच दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं. जिसके बाद भाजपा और उसके समर्थक द्वारा सोशल मीडिया में फिल्म छपाक का देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. भाजपा के विरोध के बाद कांग्रेस शासित तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने अपने-अपने यहां फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया. छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश न सिर्फ फिल्म को टैक्स फ्री किये बल्कि वे अपने मंत्री मंडल के सदस्यों, विधायकों के साथ फिल्म को देखा भी. गौरतलब है कि फिल्म छपाक एसिड हमले में घायल लक्ष्मी नाम की एक युवती की रियल स्टोरी पर आधारित है.