रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब राज्यपाल के अभिभाषण पर करीब आधे घंटे तक बोले. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को दो गले से न बोलने की नसीहत दी. दलाल बोलने पर भाजपा की आपत्ति का जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने भाषण कम और सदस्यों के सवालों का जवाब ज्यादा दिया.

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा दलाल बोलने पर आपत्ति कर रही है. लेकिन डॉक्टर रमन सिंह ने खुद कहा था कि कमीशनखोरी बंद करो. कमीशन का मतलब दलाली होती है. दलाल कोई खराब शब्द नहीं है. उन्होंने कहा रामसागर पारा में अनाज की दलाली होती आई है. अनाज में ये 1 प्रतिशत और सब्जियों में 8 प्रतिशत होता है. उन्होंने कहा कि देश में दलाल स्ट्रीट है. कई लोगों के सरनेम दलाल होते हैं.

इसके बाद भूपेश बघेल ने कहा कि एक तरफ भाजपा केंद्र में किसानों के धान खरीदने की अनुमति नहीं देती. दूसरी तरफ यहां हंगामा कर रही है. ये दो -दो गले से बोलना नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि वे दोगला नहीं कह रहे हैं लेकिन दो बातें नहीं चलेगी.

उन्होंने विपक्ष के जवानों के आत्महत्या करने के आरोपों पर कहा कि ये केंद्र के सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने सीआरपीएफ के साथ बैठक में बात की थी.