जांजगीर- चांपा. जैसे रमन ने राज्य को लूटा है, वैसे ही केंद्र में मोदी ने लूटा है. जो ये नहीं बता रहे कि पांच साल में क्या करेंगे उसको वोट देने का क्या फायदा है. केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के साथ न्याय होगा. किसानों के लिए अलग बजट होगा. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा. भूपेश बघेल ने कहा कि गरीबी पर वार 72 हज़ार रुपए. प्रत्येक गरीब परिवारों के खाते में 72 हजार रुपए डाले जाएंगे. ये पैसे महिलाओं के खाते में आएंगे. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा के डभरा में कहीं.
भूपेश बघेल ने आम सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने से किसान खुश है. किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है. हिदुस्तान को पता चल गया है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को धान का 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य दिया है. आपने हमें विधानसभा में विशाल बहुमत दिया. अब प्रदेश के किसान भी लोकसभा की 11 सीटें जीताकर पूरे देश को यहां से संदेश दे दीजिए.
सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके राज में सवाल पूछना अपराध है. सवाल पूछना अपराध है तो भूपेश बघेल भी अपराधी है. मोदी खुद को चाय वाला बताते हैं लेकिन आज तक कोई नहीं मिला जो कहे कि नरेंद्र मोदी के केतली से चाय पीया है. मोदी ने 15 लाख रुपए खाता में डालने का वादा किया था. लेकिन नहीं डाला. पूछने पर डराया जाता है. अंनिल अंबानी ने कागज का जहाज भी नहीं बनाया, जिसे जहाज बनाने का काम दे दिया. इस बारे में भी सवाल नहीं कर सकते.
प्रदेशवासियों की चिटफंड के माध्यम से लूटे गए पैसा पर पूर्व सरकार पर हमला किया. वहीं मंच से शराबंबदी की आवाज आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि हमने शराबबंदी का वादा किया है, जिसे पूरा करेंगे. सभी दुकानों को बंद कर देंगे. अभी आठ-दस दुकानें बंद की है. बाद में सभी बंद करेंगे. नरेंद्र मोदी जैसे नोटबंदी की घोषणा की थी, वैसे नहीं करेंगे. अचानक शराब बंद करने से लोगों को परेशानी होगी. नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे. इसके लिए जनजागृति लाने का काम करेंगे.