रायपुर। अमेरिका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संयुक्तराष्ट्र संघ के भारतवंशी (बिलासपुर निवासी) अफसर आनंद पांडेय ने मुलाकात की और यह मुलाकात यादगार बन गया. आनंद पाण्डेय ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्य़क्ष और प्रतिनिधिमंडल को न्यूयार्क़ में संयुक्त राष्ट्र संघ की सैर कराई. साथ ही छत्तीसगढ़ी पकवान का भी सभी ने लुत्फ उठाया.

संयुक्त राष्ट्र में प्रबंधन विभाग में वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आनंद पांडे पिछले 15 साल से काम कर रहे है. वो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं उनकी पत्नी आकांक्षा पाण्डेय छत्तीसगढ़ के लिम्हा की रहने वाली हैं और संयुक्त राष्ट्र में भौगोलिक सूचना के रूप में भी काम कर रही हैं. आनंद को खुशी हुई कि पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी मुख्यमंत्री ने संयुक्तराष्ट्र आकर कार्यप्रणाली समझी और जनरल असेम्बली हाल, सेक्युरिटी काऊंसिल, इकोनॉमिक एंड सोशल काऊंसिल देखा. मुख्यमंत्री ने संयुक्तराष्ट्र संघ के अलग-अलग विभागों के कार्य और उद्देश्य समझने की इच्छा जाहिर की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संयुक्त राष्ट्र लाउंज के अंदर आकांक्षा पांडे द्वारा तैयार कुछ छत्तीसगढ़ी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिला. इसके बाद उन्होंने एम्बेसडर, डिप्टी एम्बेसडर और दूसरे अधिकारियों से बातचीत की. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी से दस दिनों के अमेरिका प्रवास पर हैं. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रधान सेक्रेटरी गौरव द्विवेदी, चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा अमेरिका गए हुए हैं.