रायपुर। सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा इसके समर्थन में जनजागरण अभियान चला रही है. इस अभियान पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है उन्होंने कहा कि भाजपा मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. सीएम ने भाजपा नेताओं को सलाह भी दी है कि वे युवाओं को रोजगार कैसे मिले, किसानों की आय कैसे दुगुनी होगी, देश में उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं इसके लिए वे जनजागरण करें तो अच्छा होगा.
सीएम ने एनआरसी को लेकर एक बार फिर अपनी चिंता जाहिर की और केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आपको प्रमाणित करना होगा. जब आपके पास राशन कार्ड है, ड्राइविंग लाइसेंस है आधार कार्ड है पासपोर्ट भी है तो कौन सा कार्ड चाहिये. माता पिता की जन्मतिथि और जन्म स्थान बताने के लिए बाध्य कर रहे हैं कहाँ से लाएंगे. 40 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे हैं वो पढ़े लिखे नहीं है तो कैसेे प्रमाणित करेंगे और इसकी आवश्यकता क्यों है. जो घुसपैठिये आना चाहते तो आवेदन लीजिये. आ गए हैं तो गिरफ्तार करिये. लेकिन पूरे देश के 130 करोड़ को लाइन में लगाएं ये कौन सी बुद्धिमत्ता है और मूल बात से ध्यान हटाने के लिए कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में रोज़गार कैसे मिले. 2022 तक किसानों की आय कैसे दुगुनी होगी. पूरे देश मे उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं. उसके लिए भाजपा जनजागरण करे तो अच्छा होगा.
सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी से तीन जिलों राजनांदगांव, मुंगेली और दुर्ग में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोकपर्व छेरछेरा को लेकर कहा कि वे कल इसमें शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि छेरछेरा हमारी छत्तीसगढ़ की परम्परा रही है. इस दिन सभी घर मे छोटे- बड़े, खलिहानों में जाते हैं. धान मिजाई का काम आखरी चरण में रहता है. धान और धन इकट्ठा करते हैं. उससे गांव के विकास के विकास के कार्यक्रम में लगाने की परंपरा रही है. दूसरा आध्यात्मिक पहलू है छोटा बड़ा सबके घर मांगने जाते हैं तो जो देने वाला होता है वो बड़ा होता है. मांगने वाला छोटा तो अहंकार त्याग की भावना हमारे छत्तीसगढ़ में परंपरा से जुड़ी है. इसमें मैं भी शामिल होऊंगा.