रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से रुबरू हुए और अपने 10 महीने के कार्यों की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही पूर्व सरकार पर जमकर बरसे. इसके साथ ही सीएम ने शराब बंदी को लेकर भी सरकार की बात मीडिया के सामने रखी. वहीं मोटर व्हीकल एक्ट पर केन्द्र सरकार को उन्होंने आड़े हाथों लिया.

नए एक्ट को तुगलकी आदेश बताते हुए उन्होंने कहा कि यह तुगलकी आदेश है जिसके बारे में पूरे देश मे चर्चा होनी चाहिए. अभी यह चर्चा नहीं हो रही है. सड़क में राज्य सरकार है और न्यायालय में केंद्र सरकार. मोटर व्हीकल एक्ट लाकर केंद्र सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है.

उन्होंने घोटालों को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितने भी घोटाले हुए हैं, नान, अंतागढ़ जैसे बड़े घोटाले की स्क्रिप्ट डॉक्टर साहब रमन सिंह ने अपने समय मे ही लिखा है. जो अब सामने आ रहा है.  नान मामले ने नेताप्रतिपक्ष पीएल लगा देते हैं. हम जिस जिस गंभीर मामलों में जांच आगे बढ़ाते हैं उसमें कोर्ट चले जाते हैं. ये सब जांच को रोकने की मांग कर रहे है. रमन सिंह के बदलापुर के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं रमन सिंह को चुनौती देता हूं वो साबित कर दें कि मैं बदलापुर की राजनीति कर रहा हूं. मामलों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं. रमन सिंह को अपने कुनबे की चिंता है. जिस मामले में उन्हें लगता है कि उनके कुनबे पर कार्रवाई हो सकती है उसे वे बदलापुर कहते है.

भूपेश बघेल ने सरकार के एक बड़े वादे शराबबंदी को लेकर कहा कि बहुत जरूरी है कि शराबबंदी हो लेकिन इसके लिए वातावरण बनाना जरूरी है. जल्दबाजी में लागू करेंगे तो दूसरे राज्यो से यहां शराब आने लगेगी. इसके लिए दो कमेटियां बनाई है. जो राज्यों का दौरा कर अध्ययन करेगी.

यह भी पढ़ें

प्रेस से मिलिये: सीएम भूपेश ने बेरोजगारी दूर करने और पत्रकार सुरक्षा से लेकर नक्सल खात्मे पर बताई सरकार की योजना, पढ़िये क्या कहा बघेल ने