रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने निवास कार्यालय से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों से कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर जिलों में आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था, खाद्यान्नों की सुचारू आपूर्ति, कालाबाजारी पर रोक सहित अन्य विषयों की समीक्षा की.
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खेल मंत्री उमेश पटेल और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.