सुप्रिया पांडे,रायपुर। जिलाध्यक्षों के बाद अब विधायकों के साथ आज शाम 5 बजे सीएम भूपेश बघेल की बैठक होगी. इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और सभी विधायक मौजूद रहेंगे, जिनसे बघेल स्थानीय क्षेत्रों में नए कृषि कानून के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. विधायकों को भी कृषि कानून के विरोध का जिम्मा सौंपा जाएगा.

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बैठक में आने वाले दिनों में किस तरह से आंदोलन और रैली निकाली जाए, इस पर रणनीति तय की जाएगी. किसान कानून को लेकर पूरे देश में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. महात्मा गांधी भी अगर जिंदा होते, तो वे भी उनका विरोध करते. ये किसानों का नुकसान करने वाला कानून है. भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां किसानों के साथ व्यापारी, मजदूर सभी जुड़े हैं.

केंद्र सरकार ने 3 दिनों तक लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत की दादागिरी कर बिल बनाया है. जिसका किसानों को नुकसान हो रहा है. इसलिए किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में उनके निर्देशन में 2 अक्टूबर को पूरे शहर में आंदोलन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की बात करें, तो मुख्यमंत्री किसानों के समर्थन देने के साथ उन्हें बोनस भी दे रहे हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर किसानों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. किसानों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ है.