रायपुर- विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद सीएम भूपेश बघेल लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के दौरे कर रहें हैं. वे सामाजिक और दूसरे तरह के आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहें हैं.इसी क्रम में कल वे पहली बार सरगुजा संभाग के बलरामपुर और सरगुजा जिले का दौरा करेंगे. वे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव में शामिल होंगे.साथ ही सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल कल 14 जनवरी को राजधानी रायपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी और सरगुजा जिले के सीतापुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिलाई से सुबह 10.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे रायपुर के पुजारी पार्क पहुंचेंगे और सम्मान समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी पहुंचेंगे और वहां पर आयोजित होने जा रहे मकर संक्रांति महापर्व में शामिल होंगे. तातापानी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम अपरान्ह 3.20 बजे सरगुजा जिले के सीतापुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.सीतापुर के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे रायपुर लौट आएंगे.