चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी के विधायक और मंत्रियों के भाजपा में शामिल होने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भारतीय जनता पार्टी को विश्वास ही नहीं है, उनकी पार्टी का यह ट्रेंड रहा है, जहाँ भी चुनाव होते हैं तो ये विपक्ष के लोगों को डराकर, धमकाकर या खरीद कर अपनी पार्टी में शामिल कर चुनाव जीतने पर भरोसा रखते है। मुख्यमंत्री गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित शहीद वीर नारायण बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग पहुँचे थे। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने यह कहा।

आपको बता दें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में हैं। जहां ममता बैनर्जी की पार्टी टीएमसी को झटका देते हुए शुभेन्दु अधिकारी समेत 10 सांसद-विधायकों ने शाह के सामने भाजपा की सदस्यता ली।