रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बालोद में आमसभा को संबोधित करने वाले हैं. जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए तंज कसा है.
उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में जहां-जहां भी आपके कदम पड़े वहां कमल मुरझा गया है.खैर, कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं. तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को सीधी चुनौती दी है .
आइए..आइए, स्वागत है आपका। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया।
खैर, कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालों से विकास के मुद्दे पर बहस करने से भाग रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें। https://t.co/T1nz2J6vbH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 6, 2019
सीएम बघेल की चुनौती का क्या जवाब आएगा ये कहना मुश्किल है,भूपेश बघेल आए दिन प्रधानमंत्री से सवाल पर सवाल पूछ रहे हैं. उससे लगता है कि इस वार उनके हर प्रश्न का जवाब पीएम मोदी बालौद की सभा में दें सकते हैं . फिलहाल लोकसभा के चुनावी रण में नेताओं की कोल्डवार जारी है.