धमतरी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद कलेक्टर पी एस एल्मा ने जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस पर अमल करते हुए एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल के नेतृत्व में धमतरी के ग्राम जंवरगांव, अमेठी और भरारी में स्थित रेत खदानों में चल रहे रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 वाहनों को जब्त किया है.

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को विभिन्न खदान क्षेत्रों का सघन दौरा किया गया. इस दौरान ग्राम जंवरगांव में अवैध परिवहन में संलिप्त 3 चेन माउंटेन को जब्त किया गया. इसी तरह ग्राम भरारी में 1 चेन माउंटेन और 1 हाइवा तथा अमेठी में 1 चेन माउंटेन, 2 ट्रैक्टर और 1 हाइवा वाहन जब्त किए गए. खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मौके पर पाए गए वाहनों को सील कर संबंधितों को नोटिस जारी किया. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ेंः अब और डराएगा कोरोनाः नए वेरिएंट ने दी दस्तक, काल बनके बरपाएगा कहर! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा